आउटसोर्सिंग के चालक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद
केंदुआ. गोंदुडीह पुलिस ने बुधवार को सात नंबर खरिकाबाद से राजेश रवानी (25) के घर से संदेहास्पद स्थिति में उसका शव बरामद किया. राजेश एक आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर था. घटना के समय उसकी पत्नी चिरकुंडा स्थित अपने मायके में थी. घटना की सूचना पर खरिकाबाद पहुंची मृतक की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस के […]
केंदुआ. गोंदुडीह पुलिस ने बुधवार को सात नंबर खरिकाबाद से राजेश रवानी (25) के घर से संदेहास्पद स्थिति में उसका शव बरामद किया. राजेश एक आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर था. घटना के समय उसकी पत्नी चिरकुंडा स्थित अपने मायके में थी. घटना की सूचना पर खरिकाबाद पहुंची मृतक की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस के समक्ष राजेश के परिजनों वीरेंद्र राम, रामप्रवेश, रवींद्र राम, अवधेश राम पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि पुलिस हत्या की संभावना पर भी छानबीन कर रही है.