नया साल, नयी उम्मीदें

स्वास्थ्य विभाग -सदर अस्पताल का निर्माण पूरा होगा-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तहत पीएमसीएच में कैथ लैब सहित कई अत्याधुनिक भवनों का काम शुरू होगा-पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग से लगभग 250 पद भर लिये जायेंगे-पीएमसीएच के चिकित्सकों की प्रोन्नति हो जायेगी-अरबन हेल्थ मिशन के तहत जिले में 31 स्वास्थ्य खुलेंगे-सेंट्रल अस्पताल में सीएमसी वेल्लोर की शाखा खुलेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:05 PM

स्वास्थ्य विभाग -सदर अस्पताल का निर्माण पूरा होगा-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तहत पीएमसीएच में कैथ लैब सहित कई अत्याधुनिक भवनों का काम शुरू होगा-पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग से लगभग 250 पद भर लिये जायेंगे-पीएमसीएच के चिकित्सकों की प्रोन्नति हो जायेगी-अरबन हेल्थ मिशन के तहत जिले में 31 स्वास्थ्य खुलेंगे-सेंट्रल अस्पताल में सीएमसी वेल्लोर की शाखा खुलेगी -रेड क्रास सोसाइटी में ब्लड बैंक खुलेगा एनएचएनएच की अधूरी सड़क जनवरी तक पूरी हो जायेगीकोल्हर से लेकर मनियाडीह तक की सड़क की मरम्मत शुरू होगीबेकारबांध से लेकर झरिया पुल तक (फ्लाइओवर कम ओवरब्रिज) का शिलान्यास होगा

Next Article

Exit mobile version