चंदन ने बंजर जमीन में लायी हरियाली

शमसुल हक, बरवाअड्डा बंजर जमीन में हरियाली लाकर खरनी पंचायत में चुटियारो के चंदन चौधरी ने साबित कर दिया कि जज्बे को हौसले का पंख लग जाये तो कुछ भी किया जा सकता है. चंदन अपने गांव में परती जमीन पर वैज्ञानिक ढंग से टमाटर की खेती कर दूसरे युवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 1:25 AM

शमसुल हक, बरवाअड्डा बंजर जमीन में हरियाली लाकर खरनी पंचायत में चुटियारो के चंदन चौधरी ने साबित कर दिया कि जज्बे को हौसले का पंख लग जाये तो कुछ भी किया जा सकता है. चंदन अपने गांव में परती जमीन पर वैज्ञानिक ढंग से टमाटर की खेती कर दूसरे युवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया. इसके लिए चंदन ने कृषि एवं गन्ना विकास केंद्र, रांची से प्रशिक्षण लिया था. अब वह गोल्डेन एवं अंकुर सीड से काफी अच्छी पैदावार हासिल कर प्रतिदिन पांच-छह क्विंटल टमाटर बरवाअड्डा मंडी में भेज रहा है़ 2010 में हो चुका है पुरस्कृत : उत्तम उपज के लिए जिला में उसे 2010 में पुरस्कृत भी किया जा चुका है. गेहूं की उत्तम खेती कर बंजर जमीन को हरियाली में तब्दील कर दिया है़ उसने चार एकड़ जमीन पर टमाटर व गेहूं एवं दो एकड़ में बैगन लगाया है़ यदि कोल्ड स्टोरेज की सुविधा होती तो और बड़े पैमाने पर खेती की जा सकती थी. उसे अपने दादा परमेश्वर चौधरी एवं पारापद महतो से कृषि की प्रेरणा मिली. चंदन ने मैट्रिक के बाद साइंस से इंटरमीडिएट की शिक्षा हासिल की. इसके बाद उसने इतिहास से प्रतिष्ठा की. छात्र संघ के अलावा बाजार समिति के सदस्य के लिए भी चुनाव लड़ चुका है.

Next Article

Exit mobile version