हड़ताल को लेकर पुटकी में आमसभा
पुटकी. कोयला उद्योग में पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोरचा की आम सभा पुटकी में हुई. मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये जाने वाला अध्यादेश मजदूर विरोधी है. अध्यक्षता अमरेंद्र चौधरी ने की. सभा में अभा खदान मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप दत्ता, राकोमसं के एके झा, […]
पुटकी. कोयला उद्योग में पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोरचा की आम सभा पुटकी में हुई. मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये जाने वाला अध्यादेश मजदूर विरोधी है. अध्यक्षता अमरेंद्र चौधरी ने की. सभा में अभा खदान मजदूर संघ के महामंत्री प्रदीप दत्ता, राकोमसं के एके झा, केके करण, ललन चौबे, बिंदेश्वरी प्रसाद, मानस चटर्जी, रामचंद्र पासवान, सूर्यदेव चौधरी, वाइपी सिंह, क्यूम खान, शिवशंकर पांडेय, निरंजन महतो, प्रभु महतो, बबलू मोदक, आनंद रवानी आदि उपस्थित थे.