पीबी एरिया सभागार में विप्स का कार्यक्रम
फोटो मेल मेंपुटकी. कोयला उद्योग में कायर्रत महिला कर्मियों का संगठन विप्स की ओर से पीबी एरिया क्षेत्रीय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विप्स पीबी एरिया के प्रतिनिधि कुमारी श्वेता ने संगठन के उद्देश्य, महिलाओं की भागीदारी सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पीबी एरिया के जीएम केसी […]
फोटो मेल मेंपुटकी. कोयला उद्योग में कायर्रत महिला कर्मियों का संगठन विप्स की ओर से पीबी एरिया क्षेत्रीय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विप्स पीबी एरिया के प्रतिनिधि कुमारी श्वेता ने संगठन के उद्देश्य, महिलाओं की भागीदारी सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पीबी एरिया के जीएम केसी मिश्रा ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हंै. मौके पर एजीएम ललन चौधरी, जयंत कुमार, एके ओझा, मेघा अभिनव, उमा बनर्जी, पद्मावती, पूनम देवी, नीतू कुमारी, मौली बनर्जी आदि उपस्थित थे.