पैसा फेंक तमाशा देख, नाचेगी पिंकी…

फोटो एक और है धनबाद में2015 का गर्मजोशी से स्वागतवरीय संवाददाता, धनबादरात के बारह बजते ही नववर्ष के स्वागत में लोगों ने अपनी बाहें फैला दी. एक-दूसरे को को हैप्पी न्यू इयर कह कर बधाइयां दी जाने लगी. यह सिलसिला जारी है. होटलों-बारों में जाम से जाम टकराये. कई घरों में शानदार दावत की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 1:25 AM

फोटो एक और है धनबाद में2015 का गर्मजोशी से स्वागतवरीय संवाददाता, धनबादरात के बारह बजते ही नववर्ष के स्वागत में लोगों ने अपनी बाहें फैला दी. एक-दूसरे को को हैप्पी न्यू इयर कह कर बधाइयां दी जाने लगी. यह सिलसिला जारी है. होटलों-बारों में जाम से जाम टकराये. कई घरों में शानदार दावत की व्यवस्था थी. सड़कों पर देर रात तक चहल-पहल थी. मौसम ठीक-ठाक है. बूंदा-बांदी हुई पर इतनी भी नहीं कि मजा किरकिरा हो जाये. इधर, यूनियन क्लब में बुधवार शाम बॉलीवुड की महफिल सजी. आइटम गर्ल्स मून दास ने ऐसा समां बांधा की देर रात तक दर्शक अपनी-अपनी कुरसी पर चिपके रहे. स्टेज पर आते ही पैसा फेंक तमाशा देख नाचेगी पिंकी…गीत पर ऐसा ठुमका लगाया कि दर्शक झूमने लगे. इसके बाद जवानी जाने मन, हसीन दिलरुबा …गीत पर तो दर्शक वाह-वाह कर उठे. देर रात चले कार्यक्रम में मून दास व दीप शिखा ने अपनी अदाओं से दर्शकों को बांधे रखा. एक्ट्रेस परिजात व कॉमेडियन शमशेर खान ने बीच-बीच में चुटकुलों से दर्शकों को खूब हंसाया. रॉक बैंड ऋषि ने तेरे जैसा कोई नहीं…, दिल करे हाय कोई तो कोई ये बताये क्या होगा…, प्यार इस मोड़ पर ले आया जैसे रिमिक्स गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. पेडरो का सलसेटिका कार्यक्रम का लोगों ने खूब सराहा. सिंगर विनिता ने लग जा गले…, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…जैसे गीतों पर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी हेमंत टोप्पो ने किया. जैसे-जैसे घड़ी की सूई बारह पर पहुंची तो आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version