जैनामोड़ : कई पिकनिक स्पॉटो में उमड़ेगी भीड़ आज
31 बोक 62 – बंगाल व झारखंड के बीच सेवाती घाटी का मनोरमा ़ष्यप्रतिनिधि जैनामोड़नववर्श के मौके पर नववर्श के रंग के जष्न में डूबे जरीडीह प्रखंड के कई पिकनिक स्पॉटो में पिकनिक मनाने के लिऐ भीड़ उमड़ेगी़ जैनामोड़ से सटे स्थित गरगा डेम, प्रसीद्घ पिकनिक स्पॉट छलछलिया घाटी, गरगा डेम, जगासुर के दलाही जोरिया […]
31 बोक 62 – बंगाल व झारखंड के बीच सेवाती घाटी का मनोरमा ़ष्यप्रतिनिधि जैनामोड़नववर्श के मौके पर नववर्श के रंग के जष्न में डूबे जरीडीह प्रखंड के कई पिकनिक स्पॉटो में पिकनिक मनाने के लिऐ भीड़ उमड़ेगी़ जैनामोड़ से सटे स्थित गरगा डेम, प्रसीद्घ पिकनिक स्पॉट छलछलिया घाटी, गरगा डेम, जगासुर के दलाही जोरिया के बुलबुलाकुंड, इजरी नदी, वाराडीह जोरिया, बंगाल की सीमवर्ती इलाके से सटे स्थित सेवाती घाटी व खांजो नदी के तट पर जगह-जगह लोग पिकनिक मनाने अहले सुबह से ही जुटंगे़ जहॉ एक जनवरी को विभिन्न तरह के व्यंजन की खुषबू की महक सबको खींचेगी व गाजे-बाजे के साथ नौजवानो का मनमोहक नृत्य से गुंज उठेगा़ बताते चले छलछलिया घाटी में स्थित बाघ की मांद को देखने व बंगाल व झारखंड की सीमावर्ती इलाका प्राकृतिक सौंदर्यता से घिरे सेवाती घाटी की मनोरमा ़ष्य को भी पिकनिक के बहाने लोग हर वर्श दर्षन को उमड़ते है़ वही कई टोलियॉ अपने गांव से बाहर सिटी पार्क, नेहरु पार्क, रांची का दषम फोल, मैथन डेम, मॉ छिन्नमस्तिका मंदिर भी पिकनिक के लिए जाने के मुड बना लिये है़