कोयला मंत्री ने तीन को बुलायी बैठक

धनबाद. कोल इंडिया की पांच केंद्रीय यूनियनों के साथ कोयला मंत्री पीयूष गोयल की बैठक अब तीन जनवरी को होगी. पहले यह बैठक दो जनवरी को होनेवाली थी. इस बाबत कोयला मंत्रालय के अवर सचिव डोमेनिक डुंगडुंग ने बुधवार को पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार कोयला मंत्री तीन जनवरी को शास्त्री भवन, दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 1:25 AM

धनबाद. कोल इंडिया की पांच केंद्रीय यूनियनों के साथ कोयला मंत्री पीयूष गोयल की बैठक अब तीन जनवरी को होगी. पहले यह बैठक दो जनवरी को होनेवाली थी. इस बाबत कोयला मंत्रालय के अवर सचिव डोमेनिक डुंगडुंग ने बुधवार को पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार कोयला मंत्री तीन जनवरी को शास्त्री भवन, दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में साढ़े चार बजे से बैठक करेंगे.इधर बैठक में शिरकत को लेकर यूनियन नेता कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं. पहले सभी ने बैठक का बहिष्कार करने की बात कही थी. अब सुर कुछ बदला-बदला सा लग रहा है. सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी के शामिल होने की प्रबल संभावना है.नेताओं ने कहा एसक्यू जामा, इंटक बैठक में सभी जा रहे हैं. पहले दो जनवरी, फिर एक जनवरी को बैठक थी. इसमें शामिल होने में हमलोगों ने असमर्थता जतायी थी. रमेंद्र कुमार, अध्यक्ष एटकबैठक में शामिल होने को लेकर सलाह-मशविरा कर रहे हैं. अध्यादेश सरकार की नीति है. इसे बैक करने वाली नहीं है. नत्थू लाल पांडेय, एचएमएसबैठक में शामिल होने को लेकर कुछ तय नहीं किया है. अन्य लोगों से बात कर रहे हैं.प्रदीप कुमार दत्ता, महामंत्री अखिल भारतीय कोयला खदान कर्मचारी संघ चारों संगठनों से बात चल रही है. पाचों यूनियनों की एकता बनाये रखना अहम है. जो भी निर्णय होगा सामूहिक होगा. डीडी रामा नंदन, सीटूहमारे विचार से बैठक में नहीं जाना चाहिए. देखते हैं क्या होता है.

Next Article

Exit mobile version