क्लिनिक में घुस कर मारपीट, हथियार चमकाया
संवाददाता, धनबाद हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ यूएस प्रसाद के क्लिनिक में मंगलवार देर रात नर्स अनिता देवी के साथ मारपीट, गाली गलौज की गयी. इस दौरान पिस्तौल चमकायी गयी व तोड़ फोड़ की गयी. नर्स अनिता देवी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाज के […]
संवाददाता, धनबाद हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ यूएस प्रसाद के क्लिनिक में मंगलवार देर रात नर्स अनिता देवी के साथ मारपीट, गाली गलौज की गयी. इस दौरान पिस्तौल चमकायी गयी व तोड़ फोड़ की गयी. नर्स अनिता देवी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलाज के लिए पहुंचा था सरायढेला केजी आश्रम निवासी किशुन साव की पत्नी अनिता देवी नर्स का काम करती है. मंगलवार की रात वह डॉ यूएस प्रसाद के क्लिनिक में थी. इस दौरान एक व्यक्ति, महिला व एक बच्चा के साथ रात बारह बजे पहुंचा. उस समय अनिता ड्यूटी कर रही थी. व्यक्ति ने डॉक्टर के बारे में पूछा और बताया कि बच्चा के पेट में काफी दर्द हो रहा है. अनिता ने बताया कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं तब तक आप बैठिये. इतने पर ही उस व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली और अनिता के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगा. उस दौरान वहां पर क्लिनिक के स्टॉफ गोविंद मित्रा व संध्या हाड़ी भी मौजूद थे. दोनों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और तोड़ फोड़ शुरू कर दी. वहां रखे दो एक्यूवेरियम, टेबल, टीवी व अन्य सामान की तोड़ डाले.