आंगनबाड़ी निशाने पर

धनबाद: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से टाउन हॉल में ‘पंचायती राज संस्थाओं को समाज कल्याण के संदर्भ में शक्ति एवं कार्यो का हस्तांतरण’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला उपविकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका एवं सहायिका के चयन में पारदर्शिता होनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 9:51 AM

धनबाद: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से टाउन हॉल में ‘पंचायती राज संस्थाओं को समाज कल्याण के संदर्भ में शक्ति एवं कार्यो का हस्तांतरण’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला उपविकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविका एवं सहायिका के चयन में पारदर्शिता होनी चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो सेविका और सहायिका नहीं रहेंगी. जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी सेविका-सहायिका अपना कार्य ठीक से कर रही हैं.

केंद्र का कार्य ग्राम सभा सदस्य, पंचायत समिति एवं जनप्रतिनिधि को सौंपने से और अच्छा होगा. झरिया के पार्षद रुस्तम अंसारी ने कहा कि झरिया सीडीपीओ का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रूखा है. सरकारी योजना कागजों पर चल रही है. पार्षद नरेश पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चियों को मिले इसका प्रयास सबों को करना चाहिए. पंचायत अधिकार मंच के अध्यक्ष विदेश दां ने कहा कि मौजूदा परिवेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है. पार्षद कृष्णा अग्रवाल ने भी झरिया सीडीपीओ पर र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया. मंच का संचालन इंदु व धन्यवाद ज्ञापन टुंडी सीडीपीओ विमला देवी ने किया. मौके पर डीएसडब्लयूओ, सभी प्रखंड की सीडीपीओ, पार्षद, पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया, जिप सदस्य आदि उपस्थित थे.

जनप्रतिनिधियों की मांग : कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों ने मांग की कि टीएसआर (टेक होम राशन) सुचारू रूप से चलाये जायें, केंद्र के पांच साल पुराने बरतन बदले जायें, गर्भवती माता का टीकाकरण समय पर हो, धात्री माता को संतुलित आहार की जानकारी दी जाय एक से छह साल के बच्चों का टीकाकरण केंद्रों में सुचारु रूप से चलाये जायें आदि.

Next Article

Exit mobile version