सेक्टर छह मोड़ पर बेहोश मिली युवती
01 बोक 69 (युवती को बीजीएच में भरती कराती पुलिस.)बोकारो. नगर के सेक्टर छह मोड़ के पास एक युवती व युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में मिले. स्थानीय लोगों की सूचना पर सेक्टर छह ओपी पुलिस ने युवती व युवक को उठा कर बोकारो जेनरल अस्पताल भरती कराया. पुलिस के अनुसार, यह मामला सड़क […]
01 बोक 69 (युवती को बीजीएच में भरती कराती पुलिस.)बोकारो. नगर के सेक्टर छह मोड़ के पास एक युवती व युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में मिले. स्थानीय लोगों की सूचना पर सेक्टर छह ओपी पुलिस ने युवती व युवक को उठा कर बोकारो जेनरल अस्पताल भरती कराया. पुलिस के अनुसार, यह मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है. युवक-युवती के पास ही क्षतिग्रस्त हालत में बाइक भी मिली है. युवती के बेहोश रहने के कारण घटना की जानकारी नहीं मिल पायी है.