-टाटा टिस्कॉन ने बांटे 150 कंबल

फोटोगोविंदपुर. टाटा टिस्कॉन ने जियलगढ़ा पंचायत के सावलपुर गांव में मंगलवार को 150 कंबल का वितरण किया. मुखिया वरुणा देवी की पहल पर टाटा टिस्कॉन के वितरक नंदलाल अग्रवाल ने दुर्गा स्थान परिसर में गरीबों के बीच कंबल बांटे. मौके पर मनरेगा लोकपाल डॉ काशीनाथ चटर्जी, विक्रांत उपाध्याय, बाबू भगत, सुभाष गिरि, खेदन महतो, विवेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:03 PM

फोटोगोविंदपुर. टाटा टिस्कॉन ने जियलगढ़ा पंचायत के सावलपुर गांव में मंगलवार को 150 कंबल का वितरण किया. मुखिया वरुणा देवी की पहल पर टाटा टिस्कॉन के वितरक नंदलाल अग्रवाल ने दुर्गा स्थान परिसर में गरीबों के बीच कंबल बांटे. मौके पर मनरेगा लोकपाल डॉ काशीनाथ चटर्जी, विक्रांत उपाध्याय, बाबू भगत, सुभाष गिरि, खेदन महतो, विवेक लिल्हा, आशीष मंडल, श्याम पटवारी, रवि श्रीवास्तव, मनीष गोस्वामी, परमानंद गिरि, उमाशंकर गोप, रूपलाल महतो, गोपाल महतो, काली चरण गोप आदि थे.

Next Article

Exit mobile version