दो बाइक में टक्कर, दो घायल
पुटकी. धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर पुटकी मसजिद मुहल्ला के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. दुर्घटना में पल्सर(जेएच 10 एके-3268) चालक सूरज दास (24) एवं डिस्कवर चालक पुटकी निवासी बरतन व्यवसायी राजेश सोनार (40) गंभीर रूप […]
पुटकी. धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर पुटकी मसजिद मुहल्ला के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. दुर्घटना में पल्सर(जेएच 10 एके-3268) चालक सूरज दास (24) एवं डिस्कवर चालक पुटकी निवासी बरतन व्यवसायी राजेश सोनार (40) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज पुटकी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. राजेश के सिर पर छह टांके लगे हंै. पल्सर चालक सूरज को धनबाद के अस्पताल में भरती कराया गया है. सूरज के दोस्त अमित गुप्ता ने बताया कि सभी अपने दोस्तों के साथ भटिंडा(मुनीडीह) से पिकनिक मना कर धैया धनबाद लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पल्सर की रफ्तार काफी तेज थी. पुटकी के एएसआई बशिष्ट सिंह ने पल्सर को जब्त कर लिया है.