एसडीओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण
फोटोतोपचांची. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे तोपचांची सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ओपीडी इमरजेंसी बेड पर पानी गिरा देख नाराज हुए. कहा कि मरीजों की सुविधा का हर हाल में ख्याल रखा जाये. एसडीओ ने वाह्य मरीजों की दैनिक पंजी, डॉक्टर व कर्मियों का हाजिरी […]
फोटोतोपचांची. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे तोपचांची सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ओपीडी इमरजेंसी बेड पर पानी गिरा देख नाराज हुए. कहा कि मरीजों की सुविधा का हर हाल में ख्याल रखा जाये. एसडीओ ने वाह्य मरीजों की दैनिक पंजी, डॉक्टर व कर्मियों का हाजिरी रजिस्टर, दवा का रिकार्ड आदि की जांच की. एएनएम को ड्रेस में नहीं देख उन्होंने कहा कि बिना वरदी की कोई पहचान नहीं होती. एसडीओ ने ग्रामीणों से भी बात कर समस्याएं सुनी. मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ अब्दुस समद, सीएचसी प्रभारी डॉ रेणु भारती, डॉ राकेश भारती, डॉ रितु राज, डॉ अर्जुन, अखिलेश कुमार, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.