15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरावफात की तैयारी में जुटे मुसलिम धर्मावलंबी

गोंविंदपुर. मुसलिम समुदाय बरावफात की तैयारी में लग गया है. फकीरडीह मदरसा गुलशन-ए-बगदाद के सदर मुद्दरिस मौलाना युनूस रजा ने कहा कि चार जनवरी को बरावफात का त्योहार मनाया जायेगा. मदरसा व गांवों के उर्दू शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं नाते-ए-मोहम्मद का जुलूस निकालेंगे. यह जुलूस फकीरडीह, अमरपुर, गायडेहरा, रजा नगर, बड़ा नवाटांड़, बाघडीह, गोविंदपुर बाजार […]

गोंविंदपुर. मुसलिम समुदाय बरावफात की तैयारी में लग गया है. फकीरडीह मदरसा गुलशन-ए-बगदाद के सदर मुद्दरिस मौलाना युनूस रजा ने कहा कि चार जनवरी को बरावफात का त्योहार मनाया जायेगा. मदरसा व गांवों के उर्दू शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं नाते-ए-मोहम्मद का जुलूस निकालेंगे. यह जुलूस फकीरडीह, अमरपुर, गायडेहरा, रजा नगर, बड़ा नवाटांड़, बाघडीह, गोविंदपुर बाजार क्षेत्र से निकाले जायेंगे. मसजिदों के रंग-रोगन, साफ -सफाई एवं रोशनी तथा निसान लगाने का काम किया जा रहा है. जुलूस में आलिम-व-उलेमा भी शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें