श्याम प्रभु मंदिर हीरापुर से निकली निसान यात्रा
धनबाद. ‘जय श्री श्याम, जय घनश्याम…’ के जयकारे के साथ श्याम मंदिर हीरापुर से श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति द्वारा निसान यात्रा निकाली गयी. 251 श्याम भक्त श्याम प्रभु का गुणगान करते रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, धनसार होते हुए श्याम मंदिर झरिया पहुंच निसान अर्पण किये. निसान यात्रा में महिलाएं, युवतियां और […]
धनबाद. ‘जय श्री श्याम, जय घनश्याम…’ के जयकारे के साथ श्याम मंदिर हीरापुर से श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति द्वारा निसान यात्रा निकाली गयी. 251 श्याम भक्त श्याम प्रभु का गुणगान करते रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, धनसार होते हुए श्याम मंदिर झरिया पहुंच निसान अर्पण किये. निसान यात्रा में महिलाएं, युवतियां और पुरुष उत्साहित होकर चल रहे थे. समिति के अध्यक्ष गुड्डू गोयल ने बताया हमलोग हर माह शुक्ल पक्ष एकादशी को निसान यात्रा निकालते हैं. इस बार नया साल एकादशी में पड़ा. यह हम भक्तों के लिए शुभ है. मौके पर शंकर गुप्ता, ललित अग्रवाल, दिनेश साव, प्रमोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे.