खुशियां लेकर आयी पहली जनवरी
जिले में आये कई नन्हे मेहमान वरीय संवाददाता, धनबाद हीरापुर का गोयल परिवार, सिंदरी की पूजा, कतरास का अग्रवाल परिवार हो या जोमाडोबा का डे परिवार. सबसे चेहरे पर खुशियां झलक रही है. नये वर्ष में इनके यहां किलकारियां गूंज रही हैं. जिले के नर्सिंग होम व अस्पतालों में एक जनवरी (गुरुवार) को दर्जनों नन्हे […]
जिले में आये कई नन्हे मेहमान वरीय संवाददाता, धनबाद हीरापुर का गोयल परिवार, सिंदरी की पूजा, कतरास का अग्रवाल परिवार हो या जोमाडोबा का डे परिवार. सबसे चेहरे पर खुशियां झलक रही है. नये वर्ष में इनके यहां किलकारियां गूंज रही हैं. जिले के नर्सिंग होम व अस्पतालों में एक जनवरी (गुरुवार) को दर्जनों नन्हे मेहमानों का जन्म हुआ. हीरापुर स्थिति पार्क क्लिनिक में सात बच्चों का जन्म हुआ. वहीं असर्फी अस्पताल में दो बच्चो का. पीएमसीएच में देर शाम तक आठ बच्चे का जन्म हुआ. दादा बांट रहे हैं मिठाई हीरापुर हटिया निवासी कृष्णा गोयल दादा बन गये हैं. बेटे मनीष गोयल की पत्नी शिखा गोयल को बेटी हुई है. गोयल परिवार ने प्रसव के लिए इसी दिन को स्पेशल चुना था. पार्क क्लिनिक में सीजर से प्रसव किया गया. दादा आने-जाने वाले को मिठाइयां बांट रहे हैं. घर में प्यारी सी लक्ष्मी का आगमन हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. जांच कराने आयी, हो गयी डिलेवरी सिंदरी के एल टाइप निवासी मनीष कुमार की पत्नी पूजा पार्क क्लिनिक जांच कराने आयी थी. आने के बाद लेबर पेन बढ़ा और प्यारा सा बेटा हुआ. भाई राजू कुमार ने बताया कि पूजा की दूसरी संतान है. नये वर्ष पर बच्चे के जन्म होने पर परिवार के सदस्य काफी खुश हैं. असर्फी में एक सीजर, एक नॉर्मल असर्फी अस्पताल में कतरास निवासी ममता अग्रवाल ने पुत्र को जन्म दिया. इनकी नॉर्मल डिलेवरी हुई. वहीं जामाडोबा की सुनीता डे ने भी पुत्र को जन्म दिया. इन्हें सीजर से डिलेवरी करायी गयी. नव वर्ष पर घर में नन्हे मेहमान आने पर दोनों परिवारों में काफी खुशी है.