धनबाद क्लब के जश्न में खलल
धनबाद. धनबाद क्लब में बुधवार को चल रहे कार्यक्रम में कुछ बाहरी युवकों ने खलल डाला. हुआ यू कि धनबाद क्लब में नव वर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. लगभग एक बजे दो-तीन युवक क्लब में घुस गये. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों पर कमेंट्स करने लगे. कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा. बाद […]
धनबाद. धनबाद क्लब में बुधवार को चल रहे कार्यक्रम में कुछ बाहरी युवकों ने खलल डाला. हुआ यू कि धनबाद क्लब में नव वर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. लगभग एक बजे दो-तीन युवक क्लब में घुस गये. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों पर कमेंट्स करने लगे. कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा. बाद में क्लब के सदस्यों ने युवकों को पकड़ा और पूछताछ की. पास व टिकट मांगा तो रंगदारी करने लगे. इसी बीच क्लब के पदाधिकारी आये और युवकों को पीट कर बाहर का रास्ता दिखाया. क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने कहा कि सात सौ लोगों की भीड़ थी. युवक कब क्लब में घुसे पता नहीं है. न तो उनके पास टिकट था और न ही पास. कार्यक्रम में दखल- अंदाजी कर रहे थे, इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया.