पानी-बिजली के लिए तड़पते बीता साल का पहला दिन

धनबाद: नये साल के पहले ही दिन बिजली के साथ-साथ जल संकट ने धनबाद के लोगों को परेशान किये रखा. ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण दूसरे दिन गुरुवार को भी धनसार चौक से लेकर मैथन तक जलापूर्ति नहीं हुई. शुक्रवार को भी जलापूर्ति नहीं होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:30 AM

धनबाद: नये साल के पहले ही दिन बिजली के साथ-साथ जल संकट ने धनबाद के लोगों को परेशान किये रखा. ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण दूसरे दिन गुरुवार को भी धनसार चौक से लेकर मैथन तक जलापूर्ति नहीं हुई. शुक्रवार को भी जलापूर्ति नहीं होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण पुराने साल का अंतिम दिन के साथ पहला दिन भी खराब हो गया. लोगों को पानी नहीं मिला.

बुधवार की देर रात तक वहां रहना पड़ा . आज भी सुबह सात बजे से ही वहां कैंप किये हुए हैं. जामाडोबा से चार एमवीए का एक नया ट्रांसफॉर्मर देर रात को मैथन पहुंच गया है. जबकि जो ट्रांसफॉर्मर जला है वह 7.5 एमवीए का है. उसे उतार लिया गया है. पेयजल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 7.5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जब दुर्गापुर से बन कर आयेगा तभी स्थिति सामान्य होगी.

छह घंटे की शेडिंग भी बरकरार

शहर के सभी क्षेत्रों में छह घंटे की शेडिंग डीवीसी ने पहले की तरह की. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि आज 32 सौ मेगावाट बिजली मिली. बोर्ड मुख्यालय से अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है, इसलिए शेडिंग जारी रहेगी. इधर डीवीसी सूत्रों ने संभावना जतायी है कि अभी तीन चार दिन और कटौती जारी रहेगी. प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version