02 बोक – ओएनजीसी के अधिकारियों ने किया गैस रिसाव रोकने का प्रयासडीसी को सौपेंगे रिपोर्ट : एसडीओतलगडि़या. सिलफोर पंचायत के रोहिनीयाटांड़ गांव में हो रहे गैस रिसाव के संभावित हादसों को रोकने के लिए बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर ओएनजीसी के अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति की जांच की. ओएनजीसी के अधिकारियों ने गैस रिसाव को रोकने का उपाय किया और ग्रामीणों को स्थल के आस-पास भीड़ एकत्र नहीं करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूर्व में भी गैस रिसाव की जानकारी दी. कहा : गैस रिसाव का स्थायी रूप से समाधान करें. एसडीओ श्यामनारायण ने कहा : गैस रिसाव की स्थिति की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे. मौके पर चास डीएसपी मनीष टोप्पो, चंदनकियारी बीडीओ मिथलेश चौधरी, सीओ वंदना सेजवलकर, अमलाबाद ओपी प्रभारी रामकुमार सिंह, मुखिया सुमित्रा देवी, संजीत रजवार, राजेश रजवार आदि मौजूद थे. गैस रिसाव से ग्रामीणों में दहशत : रोहिनीयाटांड़ में गैस रिसाव से ग्रामीणों में दहशत है. गांव व आस-पास के लोग घरों में लालटेन जलाने में डर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तीन साल पूर्व फतेपुर में घर पर शाम को दीपक जलाकर आरती देने के समय पर आग लग गयी थी व दो महिला जल गयी थी. पंचायत मुखिया सुमित्रा देवी, संजीत राजवार ने सरकार व प्रशासन से स्थायी रूप से बंद करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
रोहिनीयाटांड़ में गैस रिसाव स्थल पर पहुंचे अधिकारी
02 बोक – ओएनजीसी के अधिकारियों ने किया गैस रिसाव रोकने का प्रयासडीसी को सौपेंगे रिपोर्ट : एसडीओतलगडि़या. सिलफोर पंचायत के रोहिनीयाटांड़ गांव में हो रहे गैस रिसाव के संभावित हादसों को रोकने के लिए बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर ओएनजीसी के अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement