प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित करने की प्रक्रिया शुरू
बोकारो. वर्ष 2012-13 का अंकेक्षण नहीं कराने के कारण लगभग 10 स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रभारी का वेतन स्थगित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सीए द्वारा 17 दिसंबर व 29 दिसंबर को अंकेक्षण कराने की तिथि निर्धारित की गयी थी. लगभग 10 स्कूलों द्वारा निर्धारित […]
बोकारो. वर्ष 2012-13 का अंकेक्षण नहीं कराने के कारण लगभग 10 स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रभारी का वेतन स्थगित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सीए द्वारा 17 दिसंबर व 29 दिसंबर को अंकेक्षण कराने की तिथि निर्धारित की गयी थी. लगभग 10 स्कूलों द्वारा निर्धारित तिथि को अंकेक्षण नहीं कराया गया. अंकेक्षण नहीं कराने वाले स्कूल में प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल, भोजुडीह, नेहरू हाई स्कूल, तेलो, सर्वोदय उच्च विद्यालय, पिंड्राजोरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, द्वारिका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुनु, मॉडर्न हाई स्कूल, गोमिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तिरला, प्रोजेक्ट हाई स्कूल, जैनामोड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मधुकरपुर व एसएस हाई स्कूल, भंडरा शामिल है. इस कारण से उक्त स्कूल के प्रभारी का वेतन स्थगित करने की कार्रवाई हो रही है.