राज्य के विकास में ऊर्जा महत्वपूर्ण : जीएम
02 बोक 22 – टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता घनश्याम रविदास.संवाददाता, ललपनियाराज्य के विकास में ऊर्जा महत्वपूर्ण स्रोत है. टीटीपीएस राज्य में बेहतर बिजली उत्पादन कर राज्य के साथ-साथ क्षेत्र के विकास से जुड़ा है. यह बात टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता घनश्याम रविदास ने कही. वे यहां नववर्ष पर कर्मियों व अधिकारियों […]
02 बोक 22 – टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता घनश्याम रविदास.संवाददाता, ललपनियाराज्य के विकास में ऊर्जा महत्वपूर्ण स्रोत है. टीटीपीएस राज्य में बेहतर बिजली उत्पादन कर राज्य के साथ-साथ क्षेत्र के विकास से जुड़ा है. यह बात टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता घनश्याम रविदास ने कही. वे यहां नववर्ष पर कर्मियों व अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. जीएम ने कहा कि टीटीपीएस की दो यूनिट से 355 मेगावाट पावर जेनरेशन हो रहा है. विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, ठेका मजदूर व यूनियन प्रतिनिधियों के सहयोग से प्लांट से कम खर्च में बेहतर विद्युत उत्पादन हो रहा है. वर्ष 1996 से परियोजना के विभिन्न पदों पर रहने के बाद अब महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता की जिम्मेवारी मिली है. वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए परियोजना अग्रसर है. उन्होंने नये साल में बेहतर उत्पादन की आशा जतायी.