बीओसीपी में संयुक्त मोरचा की बैठक

बाघमारा . ब्लॉक-टूू क्षेत्र के बीओसीपी हाजिरी घर के समीप शुक्रवार को संयुक्त मोरचा की बैठक हुई़ अध्यक्षता गोपाल मिश्रा ने की़ बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने छह जनवरी से कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की़ तीन जनवरी को मधुबन कोल वाशरी एवं जमुनिया कोलियरी में नुक्कड़ सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

बाघमारा . ब्लॉक-टूू क्षेत्र के बीओसीपी हाजिरी घर के समीप शुक्रवार को संयुक्त मोरचा की बैठक हुई़ अध्यक्षता गोपाल मिश्रा ने की़ बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने छह जनवरी से कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की़ तीन जनवरी को मधुबन कोल वाशरी एवं जमुनिया कोलियरी में नुक्कड़ सभा करने तथा चार एवं पांच जनवरी को ध्वनि यंत्र से प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में वक्ताओं ने कोयला खनन विधेयक 2014 को सरकार शीघ्र वापस करने की मांग की़ मौके पर सुरेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, लगनदेव यादव, जेके झा, बासुकीनाथ लाला, उमा सिंह, देवी शर्मा, मंटू दुबे, तुलसी साव, योगेंद्र सिंह, इंद्रासन यादव, मनोज सिंह, केशव पासवान, पूरन महतो, नकुल महतो, अरविंद दुबे, शिवशंकर यादव, सौखी मांझी, राजेंद्र प्रसाद, बलदेव वर्मा, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे़