निगम ने चार एनजीओ को हटाया, सिक्यूरिटी मनी जब्त

कैसे हटे कचरावरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम प्रशासन ने चार एनजीओ को सफाई के कार्य से मुक्त करते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली है. झरिया में इंफ्रा प्रा लि व धनबाद में लोक चेतना को ही आगे काम करने की अनुमति दी गयी है. दुर्गापूजा के बाद महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

कैसे हटे कचरावरीय संवाददाता, धनबादनगर निगम प्रशासन ने चार एनजीओ को सफाई के कार्य से मुक्त करते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली है. झरिया में इंफ्रा प्रा लि व धनबाद में लोक चेतना को ही आगे काम करने की अनुमति दी गयी है. दुर्गापूजा के बाद महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड ने काम बंद कर दिया था. नगर निगम की ओर से दो बार शो कॉज किया गया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर चारों एनजीओ को हटाते हुए उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली गयी. अगस्त से शुरू किया था कामअगस्त माह से महिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड काम कर रहे थे. अगस्त व सितंबर माह तक सभी एनजीओ ने काम किया. संसाधन की कमी के कारण काम में गुणवत्ता नहीं थी. उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायत पर निगम प्रशासन ने चारों को हटाने का फैसला लिया. सितंबर माह से झरिया में इंफ्रा प्रा लि काम कर रहा है. जबकि जुलाई से लोक चेतना काम कर रहा है. फिलवक्त लोक चेतना को एक और मौका दिया गया है. कोटमहिला विकास प्रशिक्षण केंद्र, काम इंटरप्राइजेज, देश रत्न व क्लीन झारखंड का काम संतोषजनक नहीं था. दो बार शो कॉज किया गया. लेकिन काम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसलिए चारों एनजीओ को हटाते हुए सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली गयी. एके बंका, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version