कोल मंत्री के साथ बैठक आज, यूनियनों मे संशय

धनबादकोल इंडिया मे कार्यरत पांच केंद्रीय यूनियनों के साथ कोयला मंत्री पीयूष गोयल शनिवार तीन जनवरी को बैठक करेगें. बैठक मे शामिल होने को लेकर यूनियनों मे संशय की स्थिति बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक कोई भी नेता स्पष्ट तौर बैठक मे शामिल होने के बारे मे कुछ भी नहीं कह रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

धनबादकोल इंडिया मे कार्यरत पांच केंद्रीय यूनियनों के साथ कोयला मंत्री पीयूष गोयल शनिवार तीन जनवरी को बैठक करेगें. बैठक मे शामिल होने को लेकर यूनियनों मे संशय की स्थिति बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक कोई भी नेता स्पष्ट तौर बैठक मे शामिल होने के बारे मे कुछ भी नहीं कह रहा है. पहले यह बैठक दो जनवरी को होना था. बैठक की तारीख बदल कर एक जनवरी की गयी. अब यह बैठक तीन जनवरी को होगी. इस संबंध मे कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी डोमनिक डुंगडुंग ने 31 दिसंबर को पत्र जारी किया है. जिसमे लिखा है कि यूनियनों की मागों पर कोयला मंत्री तीन जनवरी को दिल्ली शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय मे बैठक करेगें.नेताओं ने कहा राजेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री इंटक कल दस बजे ही बता पाएगें. सब लोग जायगें तो हम भी जायगें. ट्रेड यूनियनों की मांग के अनुसार ही मंत्री ने तीन को बैठक बुलायी है. हमारे लिए यूनियनों की एकता प्रमुख है.रमेंद्र कुमार, अध्यक्ष एटकबीएमएस, एटक, सीटू नहीं जा रहा है. संभावना है की एचएमएस भी नहीं जाएगा. बैठक से कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार अध्यादेश को बैक करने वाली नहीं है.नथ्थु लाल पांडेय, एचएमएसबैठक मे जाना चाहिए. हड़ताल के बाद भी तो बातचीत ही करगें. बीएमएस भी जाएगा. हम अध्यादेश को चुनौती कोर्ट मे भी देने जा रहे है.सुरेंद्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष अखिल भारतीय कोयला खदान कर्मचारी संघकोयला मंत्री दरा बुलायी बैठक मे हम नहीं जा रहे है. यह हमारे फेडरेशन का निर्णय है. डीडी रामा नंदन, सीटू बैठक मे नहीं जाना चाहिए, देखते है क्या होता है.

Next Article

Exit mobile version