बरवाअड्डा हीरक प्वााइंट पेट्रोल पंप में मारपीट
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, टाटा सूमो जब्तबरवाअड्डा़. हीरक प्वाइंट स्थित पेट्रोल पंप में शुक्रवार की शाम हुई मारपीट में नोजल मैन चांद खान व विकास गिरि घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करने वाले भाग निकले. मारपीट करने वालों […]
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, टाटा सूमो जब्तबरवाअड्डा़. हीरक प्वाइंट स्थित पेट्रोल पंप में शुक्रवार की शाम हुई मारपीट में नोजल मैन चांद खान व विकास गिरि घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करने वाले भाग निकले. मारपीट करने वालों की टाटा सूमो (जेएच 10 एफ 3438) जब्त की गयी है. पेट्रोल पंप प्रबंधक मनोज कुमार की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि मारपीट करने वाले ठाकुर कुल्ही के थे. पंप मैनेजर का आरोप है कि शाम छह बजे कुछ युवक टाटा सूमो को पंप के परिसर में बीच में खड़ा कर दिया़ सभी युवक नशे में थे. पंप कर्मी ने उन्हें सूमो बगल में खड़ा करने का आग्रह किया तो वे लोग उखड़ गये और मारपीट करन ेलगे. बगल के पुलिस चेक पोस्ट के पुलिसकर्मी पहुंचे तो युवक खिसक गये. आधा घंटे बाद 20-25 की संख्या में युवक आये और पंप कर्मी से मारपीट करने लगे़ बताया जाता है कि गाड़ी लगाने के सवाल पर विवाद हुआ तो सूमो सवार युवकों के साथ पंपकर्मियों ने मारपीट की थी.