केंद्र की लंबित योजना सीएम को भेजी
पीएमसीएच में हालत बदलने की उम्मीद वरीय संवाददाता, धनबादमुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएमसीएच में केंद्र की लंबित योजनाओं की सूची मांगी. प्रबंधन ने शुक्रवार को यहां की लंबित तमाम योजनाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को उपलब्ध करायी. यह योजना तीन-चार वर्ष से यहां लंबित चल रही थी. इस बाबत प्राचार्य डॉ […]
पीएमसीएच में हालत बदलने की उम्मीद वरीय संवाददाता, धनबादमुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएमसीएच में केंद्र की लंबित योजनाओं की सूची मांगी. प्रबंधन ने शुक्रवार को यहां की लंबित तमाम योजनाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को उपलब्ध करायी. यह योजना तीन-चार वर्ष से यहां लंबित चल रही थी. इस बाबत प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने बताया कि तमाम सूचनाओं को सरकार से अवगत करा दिया गया है. चार तारीख को मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्र सरकार के पास यह योजनाओं को रखने वाले हैं. इसके बाद इस पर तेजी से काम होने की उम्मीद है. डॉ सेंगर ने बताया कि योजनाएं शुरू होने से यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. लंबित योजनाएं वायरल लैब : पीएमसीएच के बगल की जमीन पर वायरल लैब बनना है. इस पुरानी योजना के लिए करीब दो सौ करोड़ रुपये स्वीकृत है. लेकिन अभी तक कोई इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. इस राशि के अधिकांश अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण लगने हैं. मशीन केंद्र सरकार की उपलब्ध करायेगी. ट्रॉमा सेंटर : स्टील गेट के पास प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर केंद्र सरकार की योजना है. चार वषोर्ें से लंबित इस योजना के लिए सरकार ने अस्सी लाख रुपये दिये हैं. जबकि नौ करोड़ रुपये स्वीकृत हैं. सुपर स्पेशियलिटी : वर्ष 2011-12 की इस योजना के तहत पीएमसीएच तो सुपर स्पेशियलिटी बनना है. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत पीएमसीएच को चुना गया है. लेकिन प्रक्रिया अभी तक चल रही है. इसके लिए सरकार ने 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं.