बहन को छेड़ने से रोका तो की मारपीट
0 मुहल्लों के लोगों ने एकजुट हो किया विरोध 0 आरोपित लड़के नाबालिगसंवाददाता, धनबादसरायढेला थानांतर्गत बैंक कॉलोनी में शुक्रवार की शाम छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गयी. लड़की का छोटा भाई घायल हो गया है. पीडि़त परिवार के साथ पूरे मुहल्ले के लोग जुट गये और बदमाशों का विरोध किया. घटना की जानकारी सरायढेला थाना […]
0 मुहल्लों के लोगों ने एकजुट हो किया विरोध 0 आरोपित लड़के नाबालिगसंवाददाता, धनबादसरायढेला थानांतर्गत बैंक कॉलोनी में शुक्रवार की शाम छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गयी. लड़की का छोटा भाई घायल हो गया है. पीडि़त परिवार के साथ पूरे मुहल्ले के लोग जुट गये और बदमाशों का विरोध किया. घटना की जानकारी सरायढेला थाना को दी गयी. पुलिस के आने के पहले बदमाश भाग निकले. एसआइ दुग्गन टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. क्या है मामलाएसएसएलएनटी कॉलेज की छात्रा सरायढेला बैंक कॉलोनी में रहती है. चार माह से मुहल्ले के दो तीन युवक जब वह स्टील गेट के निकट ट्यूशन को जाती तो रास्ते में छेड़ा करते. मंगलवार को छात्रा के भाई को जानकारी हुई तो उसने तीनों युवकों को मना किया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी. शुक्रवार को छात्रा जब ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी लड़के हाथ पकड़ छेड़खानी करने लगे. इतने में उसका भाई पहुंचा और बहन को छुड़ाया. उसके बाद लड़के अपने 10-12 दोस्तों के साथ पहुंचे और लड़की के भाई की धुनाई कर दी. सभी लड़के नाबालिग बताये जाते हैं. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे.