profilePicture

सिरदर्द की बात पर उखड़े छात्र नेता

धनबाद: पीके राय कॉलेज के कुछ छात्र नेताओं ने गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में हंगामा मचाया. उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन स्पष्ट करे कि नामांकन के लिए कौन से छात्र नेता सिरदर्द बने हुए हैं. इस पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि कॉलेज कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सकता. नामांकन के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 9:37 AM

धनबाद: पीके राय कॉलेज के कुछ छात्र नेताओं ने गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में हंगामा मचाया. उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन स्पष्ट करे कि नामांकन के लिए कौन से छात्र नेता सिरदर्द बने हुए हैं. इस पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि कॉलेज कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सकता. नामांकन के नाम पर छात्र नेता परेशान करते हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

अगर आप वैसे नहीं हैं तो आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हंगामा करीब आधे घंटे तक चला. प्राचार्य डॉ वर्मा ने कहा कि वह काउंटर पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने वाले हैं, ताकि सही सब को दिखा सके.

छात्र संगठनों का नेतृत्व युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव कर रहे थे. प्रभात खबर में पीके राय के प्रवक्ता डॉ एसकेएल दास के हवाले से गुरुवार के अंक में यह बयान आया है कि नामांकन में पैरवी से कॉलेज परेशान हो गया है, खास कर छात्र नेता सिरदर्द बने हुए हैं. नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्र संगठनों ने उक्त बयान का समर्थन किया है. कहा कि छात्र नेता की आड़ में कुछ लोग पैसा कमा रहे हैं. कॉलेज द्वारा इस प्रकार की आपत्ति गलत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version