अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय) के अंगरक्षक पुलिस 13 चंदन कुमार शांडिल्य ने बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए अज्ञात कार चालक को अभियुक्त बनाया है. घटना 31 दिसंबर के रात की है. चंदन ने बताया है कि वह मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच01एएस-3355) से सेक्टर चार बी जा […]
बोकारो. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय) के अंगरक्षक पुलिस 13 चंदन कुमार शांडिल्य ने बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए अज्ञात कार चालक को अभियुक्त बनाया है. घटना 31 दिसंबर के रात की है. चंदन ने बताया है कि वह मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच01एएस-3355) से सेक्टर चार बी जा रहे थे. सेक्टर तीन सी मॉल के पास अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चला कर धक्का मार दिया. धक्का मार कर कार चालक भाग गया. दुर्घटना में कार चालक नवीन कुमार जख्मी हो गये और कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कॉलेज में चोरीबोकारो. नगर के सेक्टर तीन स्थित महिला कॉलेज परिसर से रात के समय चोरों ने इंटरेनेट वाई-फाई चुरा लिया. घटना की सूचना कॉलेज की प्राचार्य डॉ कुमकुम गुप्ता ने स्थानीय थाना को दी है.