हड़ताल को लेकर फेस टू में पिट मीटिंग
बोकारो थर्मल. हड़ताल को लेकर शनिवार को सीसीएल फेस टू में संयुक्त मोरचा ने पिट मीटिंग की. अध्यक्षता आशीष दत्ता ने की. सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा ने कोयला मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. आरसीएमएस के सचिव श्यामल सरकार ने कहा कि हड़ताल कोयला मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है. […]
बोकारो थर्मल. हड़ताल को लेकर शनिवार को सीसीएल फेस टू में संयुक्त मोरचा ने पिट मीटिंग की. अध्यक्षता आशीष दत्ता ने की. सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा ने कोयला मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. आरसीएमएस के सचिव श्यामल सरकार ने कहा कि हड़ताल कोयला मजदूरों के अस्तित्व से जुड़ा है. एटक के क्षेत्रीय सचिव गणेश महतो ने कहा कि कोयला उद्योग का निजीकरण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मीटिंग को धनेश्वर महतो, मनोज झा, टेकामन यादव, गोविंद सिंह ने संबोधित किया. मौके पर अशोक कुमार, इसलाम अंसारी, जमीर अंसारी, भग नारायण सिंह, जैनुल आबेदीन, सुलेमान अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, चोलो महतो, चिरंजीवी पाठक, लालबाबू आदि शामिल थे.