चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक जेल गेट से फरार
जेल ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा अर्जुन मिश्रा रांची के कोतवाली का रहने वाला है अपराधीप्रतिनिधि, तेनुघाटचंद्रपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले (कांड संख्या 5/2015) में गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन मिश्रा शनिवार की शाम तेनुघाट जेल गेट के सामने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार […]
जेल ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा अर्जुन मिश्रा रांची के कोतवाली का रहने वाला है अपराधीप्रतिनिधि, तेनुघाटचंद्रपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले (कांड संख्या 5/2015) में गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन मिश्रा शनिवार की शाम तेनुघाट जेल गेट के सामने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा पुलिस उसे जेल लेकर जा रही थी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी है. पुलिस फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है. क्या है मामला : चंद्रपुरा पुलिस ने रांची के कोतवाली निवासी अर्जुन मिश्रा को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था. हवलदार रामचंद्र मरांडी, सिपाही शौकत अली व चौकीदार ताजउद्दीन अंसारी टाटा मैजिक (जेएच 10 एपी 9234) से अर्जुन के अलावा एक अन्य अपराधी अजय हाड़ी को तेनुघाट जेल लेकर जा रहे थे. जेल के समीप गाड़ी रुकते ही हथकड़ी से हाथ निकाल कर अर्जुन मिश्रा भागने लगा. उसके पीछे सिपाही शौकत अली दौड़ा, लेकिन पकड़ने में असफल रहा. देखते-देखते अर्जुन नहर में कूद कर भाग गया. खबर मिलते ही गोमिया इंस्पेक्टर रामता राम, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार शाही दल-बल के साथ जेल गेट पहुंचे और घटना की जानकारी ली.