भूली रैदास आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा आठ फरवरी को
भूली. शिवपुरी स्थित रैदास आश्रम मंे शनिवार को लाल मोहन राम की अध्यक्षता में एक बैठक हुईर्. बैठक मंे सर्वसम्मति से आठ फरवरी को रैदास जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करने एवं रैदास जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 11 जनवरी को मिलन समारोह सह वनभोज रखा गया है. संचालन मोहन […]
भूली. शिवपुरी स्थित रैदास आश्रम मंे शनिवार को लाल मोहन राम की अध्यक्षता में एक बैठक हुईर्. बैठक मंे सर्वसम्मति से आठ फरवरी को रैदास जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करने एवं रैदास जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 11 जनवरी को मिलन समारोह सह वनभोज रखा गया है. संचालन मोहन राम ने किया. बैठक में सचिव छोटू राम, रामदेव दास, चंदन कुमार, रामबली राम, राजकिशोर दास, रामचंद्र राम, दीपक रविदास, बासुदेव दास, मंुशी दास, परमेश दास, राम प्रसाद दास, भरत रविदास, संजय आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रामजी राम ने किया.