बैंक स्टाफ की स्कूटी चोरी
सिंदरी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी शाखा की कर्मचारी उषा सलोनी बावला की स्कूटी संख्या जेएचएके 6096 की चोरी उनके आवास से शुक्रवार की रात हो गयी. वह बलियापुर रांगामाटी आरएमके 419 में भाड़े के आवास पर रहती है. रात को स्कूटी को खड़ा कर रखी थी. सुबह उठ कर देखी कि स्कूटी गायब है. […]
सिंदरी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी शाखा की कर्मचारी उषा सलोनी बावला की स्कूटी संख्या जेएचएके 6096 की चोरी उनके आवास से शुक्रवार की रात हो गयी. वह बलियापुर रांगामाटी आरएमके 419 में भाड़े के आवास पर रहती है. रात को स्कूटी को खड़ा कर रखी थी. सुबह उठ कर देखी कि स्कूटी गायब है. इस संबंध में सिंदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.