कल बंद रहेगा डी-नोबिली व कार्मेल

धनबाद. डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ सोमवार (5 जनवरी) को बंद रहेगा. शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को स्कूल बंद रखने की सूचना एसएमएस से दी. इसके अलावा कार्मेल स्कूल, धनबाद भी इस दिन बंद रहेगा. प्राचार्य डॉ मारग्रेट मेरी ने बताया कि जिला प्रशासन का आदेश है तो स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

धनबाद. डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ सोमवार (5 जनवरी) को बंद रहेगा. शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को स्कूल बंद रखने की सूचना एसएमएस से दी. इसके अलावा कार्मेल स्कूल, धनबाद भी इस दिन बंद रहेगा. प्राचार्य डॉ मारग्रेट मेरी ने बताया कि जिला प्रशासन का आदेश है तो स्कूल बंद रहेगा. अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी जायेगी. वैसे धनबाद में नहीं हूं, कुछ दिनों में लौटूंगी. सनद हो कार्मेल स्कूल प्रबंधन ने भी पांच जनवरी से स्कूल संचालन की सूचना अभिभावकों को दी थी. इसके बाद से अभिभावक असमंजस में थे कि स्कूल पांच जनवरी को खुला रहेगा या बंद. इधर डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि पांच जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश है. छह जनवरी (मंगलवार) से स्कूल पुन: अपने-अपने निर्धारित समयों पर संचालित होंगे.

Next Article

Exit mobile version