बीओआइ की नैरो शाखा का उद्घाटन
धनबाद. बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड – छत्तीसगढ़) के महाप्रबंधक जैन भूषण ने शनिवार को गोविंदपुर, नैरो स्थित केके पॉलिटेक्निक में बैंक की 91वीं शाखा का उद्घाटन किया. मौके पर केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी एवं बैंक के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा भी मौजूद थे. श्री भूषण ने इस नयी शाखा […]
धनबाद. बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड – छत्तीसगढ़) के महाप्रबंधक जैन भूषण ने शनिवार को गोविंदपुर, नैरो स्थित केके पॉलिटेक्निक में बैंक की 91वीं शाखा का उद्घाटन किया. मौके पर केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी एवं बैंक के आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा भी मौजूद थे. श्री भूषण ने इस नयी शाखा को इ-गैलरी की सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया. इसके बाद श्री भूषण ने शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इसमें अग्रणी जिला प्रबंधक सुबोध कुमार एवं उप महाप्रबंधक आलोक प्रकाश यादव एवं गणेश टोप्पो मौजूद थे. बाद में महाप्रबंधक श्री भूषण ने धनबाद अंचल को ट्रॉफियां प्रदान की. कार्यक्रमों में आंचलिक प्रबधंक प्रेम कुमार शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.