गायत्री मंत्र का जप ले जायेगा सन्मार्ग की ओर : शशिकांत
–हवन मंे आरती करते श्रद्वालुभूली. गायत्री मंत्र का जाप ही मनुष्य को सन्मार्ग की ओर ले जायेगा, जिससे जीवन में सुख शांति व समृद्धि आयेगी. ये बातें गायत्री नवचेतना विस्तार केंद्र द्वारा आयोजित 24 कुंडीय महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को बुधनी हटिया मैदान में शांतिकुंज, हरिद्वार से आये शशिकांत सिंह ने प्रज्ञा पुराण कथा […]
–हवन मंे आरती करते श्रद्वालुभूली. गायत्री मंत्र का जाप ही मनुष्य को सन्मार्ग की ओर ले जायेगा, जिससे जीवन में सुख शांति व समृद्धि आयेगी. ये बातें गायत्री नवचेतना विस्तार केंद्र द्वारा आयोजित 24 कुंडीय महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को बुधनी हटिया मैदान में शांतिकुंज, हरिद्वार से आये शशिकांत सिंह ने प्रज्ञा पुराण कथा में कही. इसके पूर्व दिन मंे वैदिक मंत्रोचार के बीच सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हवन किया. मौके पर पुस्तक मेला का भी उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिवशंकर पांडे ने किया.