ट्रेलर की चपेट में चार पोल क्षतिग्रस्त
पुटकी. शनिवार की अहले सुबह पुटकी-जामाडोबा सड़क के एलसीएच कॉलोनी पुटकी के समीप मशीन लदा ट्रेलर (वाहन) के हुड में बीसीसीएल की बिजली तार फंस जाने से चार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पुटकी-जामाडोबा लिंक रोड में सुबह चार घंटे तक बड़े वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुटकी कोलियरी के मजदूर खदान में […]
पुटकी. शनिवार की अहले सुबह पुटकी-जामाडोबा सड़क के एलसीएच कॉलोनी पुटकी के समीप मशीन लदा ट्रेलर (वाहन) के हुड में बीसीसीएल की बिजली तार फंस जाने से चार बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पुटकी-जामाडोबा लिंक रोड में सुबह चार घंटे तक बड़े वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुटकी कोलियरी के मजदूर खदान में घंटों फंसे रहे.