आइटीआइ 2013-15 (पुराना सत्र) की परीक्षा 12 से

धनबाद. 2013-15 फरवरी ( पुराना सत्र ) के आइटीआइ परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हुई. उनके परीक्षा का प्रोग्राम जारी हो गया है. 12 से 25 जनवरी तक उनकी परीक्षा होगी. सरकारी आइटीआइ धनबाद में होगा परीक्षा केंद्र : धनबाद के सभी पांच निजी आइटीआइ संस्थानों का परीक्षा केंद्र भी सरकारी आइटीआइ धनबाद घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 12:06 AM

धनबाद. 2013-15 फरवरी ( पुराना सत्र ) के आइटीआइ परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हुई. उनके परीक्षा का प्रोग्राम जारी हो गया है. 12 से 25 जनवरी तक उनकी परीक्षा होगी. सरकारी आइटीआइ धनबाद में होगा परीक्षा केंद्र : धनबाद के सभी पांच निजी आइटीआइ संस्थानों का परीक्षा केंद्र भी सरकारी आइटीआइ धनबाद घोषित किया गया है. सेमेस्टर परीक्षा के केंद्र को लेकर असमंजस : नौ फरवरी से घोषित आइटीआइ के विभिन्न सत्रों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डीजीइटी के सुझाव के अनुसार नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग इस बार सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा केंद्र स्कूलों में रखने की तैयारी में है. इसके लिए धनबाद सहित तमाम सरकारी आइटीआइ से आस-पास के सुविधाजनक स्कूलों के नाम भी मंगाये गये हैं, लेकिन इसमें यह परेशानी हो रही है कि स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा कैसे होगी. विदित हो कि आइटीआइ की परीक्षा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रायोगिक परीक्षा ही होती है. प्रायोगिक परीक्षा में 350 अंक होता है, जबकि थ्योरी में 250 अंक. केवर थ्योरी पेपर बाहर लेने का कोई औचित्य नहीं : अध्यक्ष झारखंड प्रदेश निजी आइआइटी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा है कि जिस कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र में परिवर्तन किया जा रहा है, अगर उसे करना ही है तो प्रायोगिक परीक्षा भी वहीं हो. क्योंकि सबसे अधिक नंबर तो उसी में है. केवल थ्योरी पेपर की परीक्षा दूसरे केंद्र में कराने का कोई औचित्य नहीं.

Next Article

Exit mobile version