प्राचार्य कक्ष में टेबल लगाने की बात पर विवाद
प्राचार्य व प्रोफेसर इंचार्ज आमने-सामने धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. नजमा कलीम के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव का विवाद बढ़ता जा रहा है. यह विवाद प्राचार्य कक्ष में टेबल लगाने को लेकर हो रहा है. प्रो. कलीम की मांग है कि उनके लिए प्राचार्य कक्ष में टेबल लगे, लेकिन प्राचार्य […]
प्राचार्य व प्रोफेसर इंचार्ज आमने-सामने धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. नजमा कलीम के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव का विवाद बढ़ता जा रहा है. यह विवाद प्राचार्य कक्ष में टेबल लगाने को लेकर हो रहा है. प्रो. कलीम की मांग है कि उनके लिए प्राचार्य कक्ष में टेबल लगे, लेकिन प्राचार्य को इस पर एतराज है. उनका कहना है कि अगर पहले की तरह उन्हें प्राचार्य कक्ष में सोफा पर बैठने में एतराज है तो उनके लिए अलग कक्ष की व्यवस्था कर दी जायेगी. फिलहाल उनके लिए वह चैंबर दे देती है जहां पूर्व प्राचार्य डॉ. किरण सिंह ने उनका कक्ष दिया था. इस बात को लेकर शनिवार दोनों के बीच काफी कहा सुनी हुई. पहले की तरह रहने में क्यों एतराज : डॉ मीना प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रो. नजमा बेवजह मामले को तूल दे रही हैं. वर्षों से आज तक वह उसी स्थान पर सोफा पर बैठती रही हंै, लेकिन आज उन्हें वहां टेबल भी चाहिए. उन्होंने बताया कि संभवत: वह किसी के बहकावे में आ कर ऐसा कर रही हैं.