उप मुख्य श्रमायुक्त ने बैठक बुलायी

धनबाद. कोल इंडिया में कार्यरत केंद्रीय संगठनों के हड़ताल के नोटिस को ले श्रम मंत्रालय भारत की तरफ से उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) ने अपने कार्यालय में पांच जनवरी को साढ़े बारह (13:30) बजे वार्ता के लिए बैठक बुलायी है. बैठक में यूनियन व प्रबंधन को बुलाया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 1:03 AM

धनबाद. कोल इंडिया में कार्यरत केंद्रीय संगठनों के हड़ताल के नोटिस को ले श्रम मंत्रालय भारत की तरफ से उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) ने अपने कार्यालय में पांच जनवरी को साढ़े बारह (13:30) बजे वार्ता के लिए बैठक बुलायी है. बैठक में यूनियन व प्रबंधन को बुलाया गया है.