धनबाद. गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली तिलकरायडीह एक नाबालिग लड़की की माता ने शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की की अदालत में धनबाद के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह व अशोक तिवारी के खिलाफ शिकायतवाद संख्या 32/15 दर्ज कराया. पीडि़ता की माता ने अपने शिकायतवाद में थानेदार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं और एसपी पर उनके संरक्षण का आरोप है. न्यायिक दंडाधिकारी श्री तिर्की ने उक्त शिकायतवाद को एडीजे प्रथम की अदालत में स्थानांतरित कर दिया. कहा है कि 20 दिसंबर 14 को उसकी नाबालिग बेटी ने एसपी धनबाद को लिखित आवेदन देकर आरोपित थानेदार व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, गोविन्दपुर थाना प्रभारी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली के परिजन कई कांडों के वांछित हैं. पहले से चार्जशीटेड भी है. डकैती समेत कई कांडों के अभियुक्त हैं. कार्रवाई के भय से ऐसा आरोप लगाया जा रहा है.
थानेदार पर सीपी, कई गंभीर आरोप
धनबाद. गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली तिलकरायडीह एक नाबालिग लड़की की माता ने शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की की अदालत में धनबाद के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह व अशोक तिवारी के खिलाफ शिकायतवाद संख्या 32/15 दर्ज कराया. पीडि़ता की माता ने अपने शिकायतवाद में थानेदार पर कई गंभीर आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement