गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारी शुरू
धनबाद: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में होगा. जबकि सरकारी दफ्तरों के अलावा प्रमुख स्थानों पर भी कार्यक्रम होगा. शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में गणतंत्र दिवस के तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक […]
धनबाद: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में होगा. जबकि सरकारी दफ्तरों के अलावा प्रमुख स्थानों पर भी कार्यक्रम होगा.
शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई एक बैठक में गणतंत्र दिवस के तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, उप विकास आयुक्त सीके मंडल, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इस बार भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों में झंडोत्ताेलन के लिए समय भी तय किया गया. सबसे पहले मुख्य समारोह स्थल गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न नौ बजे झंडोत्ताेलन होगा. यहां मार्च पास्ट के साथ झांकी भी निकलेगी.
इसके बाद समाहरणालय में पूर्वाह्न 10.30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11 बजे झंडोत्ताेलन होगा. गोल्फ मैदान के परेड में जिला सशस्त्र पुलिस, सीआइएसएफ, जैप, होमगार्ड, एनसीसी, आरपीएसएफ तथा भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. झांकी चयन के लिए एक समिति गठित की जायेगी.
चुनाव बाद हुई मनरेगा की पहली समीक्षा बैठक
चुनाव बाद शनिवार को मनरेगा की पहली समीक्षा बैठक डीसी प्रशांत कुमार ने समाहरणालय में की . डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जो भी काम आचार संहिता के कारण बंद थे , उसे चालू करने के साथ ही उसमें तेजी लाने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी चंद्र किशोर मंडल, डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.