महिला की मौत पर लीपा-पोती की कोशिश : समरेश
04 बोक 75 – जैनामोड़ में मौजूद समरेष सिंह व अन्य जैनामोड़. जैनामोड़ दुर्गा मंदिर परिसर में बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा : शरद महोत्सव की शोभा यात्रा के दौरान विभा देवी की मौत के मामले की लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है. पहले पुलिस गोली से मौत की बात […]
04 बोक 75 – जैनामोड़ में मौजूद समरेष सिंह व अन्य जैनामोड़. जैनामोड़ दुर्गा मंदिर परिसर में बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा : शरद महोत्सव की शोभा यात्रा के दौरान विभा देवी की मौत के मामले की लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है. पहले पुलिस गोली से मौत की बात को इनकार करती रही है. बाद में कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की संभावना जतायी गयी है. विधायक बिरंची नारायण भी इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कर रहे हैं, वहां मामले की लीपा-पोती कर दी जायेगी. मामले में सीएम को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए. इससे मौजूदा सरकार का विश्वास जनता में बढ़ता. उन्होंने कहा : चास पुल बनाने की मांग को लेकर आंदोलन का शंखनाद हो चुका है. कई अन्य आंदोलन 14 जनवरी के बाद होना है.