धनबाद. स्वदेशी मेला में भारी भीड़ को देखते हुए आयोजक ने मेला दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. पांच जनवरी को मेला का समापन होने वाला था, लेकिन अब मेला सात जनवरी तक चलेगा. रविवार को अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रत्येक स्टॉल जाकर स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति में स्वदेशी की भावना जागृत करने का यह अच्छा प्रयास है. स्वदेशी अपनाये, जिससे देश में लघु एवं कुटीर उद्योग का बढ़ावा मिलेगा. रविवार को मेला में भारी भीड़ थी. चित्रांकन मंे सुनिधि व मुकुल प्रथमरविवार को मेले में कई प्रतियोगिता भी हुई. मेला समिति के अजीत सिन्हा ने बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में सुनिधि गुप्ता प्रथम, सुर्पणा मंडल द्वितीय व अनिशा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही. सीनियर ग्रुप में मुकुल कुमार प्रथम, सुकृति चक्रवर्ती द्वितीय व निशा मंडल तृतीय रही.डांस में सुकृति व इशिका अव्वल डांस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से सुकृति तिवारी प्रथम, श्रेष्ठा श्रीजनी द्वितीय व किरण कुमारी मंडल तृतीय. जबकि सीनियर ग्रुप में इशिका घोष प्रथम, रिया दास व करण कुमार मंडल द्वितीय व अन्नया मित्रा तृतीय रही. फैंसी ड्रेस में किरण प्रथमफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में किरण कुमारी मंडल प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय व युवराज तृतीय स्थान पर रहे. विजयी प्रतिभागियों को छह जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
स्वदेशी मेला अब सात जनवरी तक
धनबाद. स्वदेशी मेला में भारी भीड़ को देखते हुए आयोजक ने मेला दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. पांच जनवरी को मेला का समापन होने वाला था, लेकिन अब मेला सात जनवरी तक चलेगा. रविवार को अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने प्रत्येक स्टॉल जाकर स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि देश के हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement