आइएसमए में जलापूर्ति पर कार्यशाला 23 से

धनबाद. आइएसम धनबाद में ग्रामीण जलापूर्ति की चुनौती व अवसर पर कार्यशाला का आयोजन 23-24 जनवरी को किया जायेगा. कार्यशाला के 13 थीम होंगे, जिनमें वाटर ट्रीटमेंट एंड सप्लाइ, वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, माइन वाटर ट्रीटमेंट आदि शामिल हैं. कार्यशाला में शामिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा. वहीं की नोट स्पीकर के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

धनबाद. आइएसम धनबाद में ग्रामीण जलापूर्ति की चुनौती व अवसर पर कार्यशाला का आयोजन 23-24 जनवरी को किया जायेगा. कार्यशाला के 13 थीम होंगे, जिनमें वाटर ट्रीटमेंट एंड सप्लाइ, वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट, माइन वाटर ट्रीटमेंट आदि शामिल हैं. कार्यशाला में शामिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा. वहीं की नोट स्पीकर के तौर पर प्रो एससी धीमान, आइआइटी बीएचयू के प्रो उदय कांत चौधरी, आइआइटी दिल्ली के प्रो एके केशरी, आइआइटी खड़गपुर के प्रो एके गुप्ता, एमएनएनआइटी इलाहाबाद के (रिटायर्ड) प्रो एससी प्रसाद व प्रो आरसी वैश्य एवं सिंफर धनबाद के डा अभय कुमार सिंह शामिल होंगे. कार्यशाला का आयोजन इनवायरमेंटल साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version