बिजली संकट बरकरार, पांचवें दिन हुई आंशिक जलापूर्ति

0 एक ट्रांसफॉर्मर से ही जलापूर्ति की गयी 0 आज से सामान्य जलापूर्ति की उम्मीद वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी की छह घंटे की शेडिंग बरकरार है. लेकिन ऊर्जा विभाग की लाइन में आयी खराबी के कारण रविवार को भी बार-बार ट्रिपिंग होती रही. मैथन में चार एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर से पांचवे दिन शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

0 एक ट्रांसफॉर्मर से ही जलापूर्ति की गयी 0 आज से सामान्य जलापूर्ति की उम्मीद वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी की छह घंटे की शेडिंग बरकरार है. लेकिन ऊर्जा विभाग की लाइन में आयी खराबी के कारण रविवार को भी बार-बार ट्रिपिंग होती रही. मैथन में चार एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर से पांचवे दिन शहर में जलापूर्ति शुरू की गयी. 18 में से नौ जलमीनार से शाम तक जलापूर्ति हुई. विभागीय लोगों का कहना है आज रात तक दूसरा ट्रांसफॉर्मर भी चालू हो जायेगा तो सोमवार से जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. मैथन में 7.5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण चार लाख की आबादी 31 दिसंबर से ही पेयजल से वंचित है. इधर, डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि डीवीसी की ओर से सिर्फ छह घंटे की शेडिंग की गयी. उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग की अपनी गड़बड़ी के कारण बाकी समय बिजली गुल रही. संकट पर सात को रांची में बैठकडीवीसी के उच्चस्तरीय सूत्रों ने बताया कि पैसा बकाया एवं शेडिंग को लेकर सात जनवरी को रांची में बैठक बुलायी गयी है. उस दिन ही बकाया एवं करंट बिल पर चर्चा के साथ-साथ शेडिंग खत्म करने पर भी चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version