देश में अमन चैन के लिये की गयी दुआ
फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया. मदरसा अहले सुन्नत जामिया नुमानिया चरकपत्थर, नूरी मसजिद मुर्राडीह, संभारी, करमागोड़ा, मयूरनचना, नवाटांड़ से जुलूस सुसनीलेवा, कुरमीडीह, सिमलाटांड़, कांशीटांड़ से निकला जुलूस किसान चौक पहुंचा़ जहां सभा मंे मौलाना अब्दुर्रशिद, मौलाना नसीम, मौलाना हबीबुर्रहमान, हाफीज फरीद, हाफीज शमीम, हाफीज याकुब काजी, मौलवी […]
फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया. मदरसा अहले सुन्नत जामिया नुमानिया चरकपत्थर, नूरी मसजिद मुर्राडीह, संभारी, करमागोड़ा, मयूरनचना, नवाटांड़ से जुलूस सुसनीलेवा, कुरमीडीह, सिमलाटांड़, कांशीटांड़ से निकला जुलूस किसान चौक पहुंचा़ जहां सभा मंे मौलाना अब्दुर्रशिद, मौलाना नसीम, मौलाना हबीबुर्रहमान, हाफीज फरीद, हाफीज शमीम, हाफीज याकुब काजी, मौलवी सुलेमान, मौलवी फहीम, कारी कलीमुद्दीन, मौलाना ताजीमुद्दीहन, मौलाना मनव्वर रवानी आदि ने पैगंबर साहब की शान में नात शरीफ पढ़ उनके जीवनी को विस्तारपूर्वक बताया़ आखिर में देश की अमन चैन के लिए दुआ की गयी़ मदरसा परिसर में 80 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. जुलूस में हाजी कासीम अली, हाजी उमर अली, झायुमो के जिलाध्यक्ष मन्नू आलम, कांग्रेस नेता विजय सिंह, पैगाम अली, अधिवक्ता सिराज अहमद, मुखिया फतेह, हाजी समरुद्दीन, हाजी अकबर अली, हाजी तालेेब, हाजी हुसैनी, मंसूर अली, क्यूम अंसारी, असगर अंसारी, इब्राहीम अंसारी, इशाक अंसारी, जाहिर हुसैन, सलीम, नसीम मिर्जा, शमीम, कौशर, वसीम, मुश्ताक, रफीक समैत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे़