गोमो में हेरोइन के साथ विक्रेता गिरफ्तार

गोमो : हरिहरपुर पुलिस ने रविवार को स्टेशन रोड से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से दौ सौ से अधिक पुड़िया बरामद की गयी है. इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जाता है. आरोपित प्रह्वाद पासवान को पुलिस ने एक चाय दुकान के पास से रविवार की सुबह धर दबोचा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:59 AM
गोमो : हरिहरपुर पुलिस ने रविवार को स्टेशन रोड से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से दौ सौ से अधिक पुड़िया बरामद की गयी है. इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जाता है. आरोपित प्रह्वाद पासवान को पुलिस ने एक चाय दुकान के पास से रविवार की सुबह धर दबोचा.
आज सुबह पुलिस को एक हेरोइन तस्कर के मौजूद होने की सूचना मिली थी़ सूचना मिलते ही वह स्टेशन मोड़ पहुंच गयी़ स्टेशन रोड की एक चाय दुकान के पास शक के आधार पर प्रह्वाद को पकड़ पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ से संतुष्ट नहीं होने पर पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से एक काला पॉलीथिन बरामद किया, जिसमें कई पुड़िया रखी हुई थी. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. बाद में हुई पूछताछ में प्रह्वाद ने बताया कि उसने सासाराम से एक हजार रुपये में पीने के लिए हेरोइन खरीदा है़ हालांकि उसने सासाराम के हेरोइन विक्रेता का नाम पुलिस को नहीं बताया़

Next Article

Exit mobile version