Advertisement
सोशल साइट्स पर एक से एक कमेंट्स
धनबाद : धनबाद में व्याप्त बिजली संकट को ले कर सोशल साइट्स पर कटाक्ष का दौर जारी है. डीवीसी प्रबंधन के साथ-साथ भाजपा नेतृत्व पर तीखी टिप्पणियां हो रही हैं. साथ ही चेंबर के पदाधिकारी भी निशाने पर हैं. रविवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आधिकारिक व्हाट्स ग्रुप में नितिन पटेल ने लिखा कि […]
धनबाद : धनबाद में व्याप्त बिजली संकट को ले कर सोशल साइट्स पर कटाक्ष का दौर जारी है. डीवीसी प्रबंधन के साथ-साथ भाजपा नेतृत्व पर तीखी टिप्पणियां हो रही हैं. साथ ही चेंबर के पदाधिकारी भी निशाने पर हैं. रविवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आधिकारिक व्हाट्स ग्रुप में नितिन पटेल ने लिखा कि सुबह पांच बजे से आठ बार लोड शेडिंग हो चुकी है.
पानी भी खत्म हो गया है. ..अच्छे दिन की जगह, कच्छे पहनने के दिन आ गये हैं.. देवेश बोल ने लिखा कि यहां की समस्या के लिए बहुत हद तक हम जनता भी जिम्मेदार हैं. बिजली नहीं तो जेनरेटर खरीद लो, पानी के लिए बोरिंग करा लो, अपने हक के लिए लड़ना होगा. विनोद कक्कड़ ने लिखा जागो धनबाद वासियों जागो, जागो मोहन प्यारे जागो. अशोक अग्रवाल ने लिखा कि धनबाद को डीवीसी एवं जेएसइबी से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण को अवतार लेना होगा. हम उन्हीं का इंतजार कर रहे हैं. दीपेश याज्ञनिक ने लिखा भाजपा का मतलब भाग जाओ पानी मांगता है, इस सरकार को जालिम लोशन की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement